Human Live Media

HomeStateBiharएनसीसी स्थापना दिवस पर देशभक्ति की गूंज: 42 बिहार बटालियन के कैडेट्स ने परेड व प्रस्तुतियों से बढ़ाया गौरव

एनसीसी स्थापना दिवस पर देशभक्ति की गूंज: 42 बिहार बटालियन के कैडेट्स ने परेड व प्रस्तुतियों से बढ़ाया गौरव

सासाराम। 42 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा बुधवार को 78वां एनसीसी स्थापना दिवस अनुशासन, समर्पण और उत्साह के साथ मनाया गया।
IMG-20251126-WA0024

सासाराम। 42 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा बुधवार को 78वां एनसीसी स्थापना दिवस अनुशासन, समर्पण और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने किया। शुरुआत परेड निरीक्षण से हुई, जिसके बाद कैडेट्स ने आकर्षक ड्रिल का प्रदर्शन कर उपस्थित अधिकारियों और गणमान्य लोगों का मन जीता।

Table of Contents

     

    कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार परिचय दिया। देशभक्ति गीत, समूह नृत्य और प्रेरक प्रस्तुतियों ने समारोह को विशेष बना दिया।

     

    अवसर पर सभी कैडेट्स ने राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने और अनुशासन, सेवा तथा सदाचार के सिद्धांतों का पालन करने की शपथ ली।

    कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी युवाओं को नेतृत्व क्षमता, साहस और देशभक्ति की भावना से सशक्त बनाता है। उन्होंने कैडेट्स को समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।

     

    समारोह में एनसीसी अधिकारी, प्रशिक्षक, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहे। पूरा परिसर उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

    No Comments