Last updated: November 27th, 2025 at 11:33 am

सासाराम। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को पूरा रोहतास जिला जागरूकता की आवाज़ से गूंज उठा। सुबह 7:30 बजे सासाराम रेलवे स्टेशन से सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। “बिहार की बेटियाँ करे पुकार, नशामुक्त हो अपना बिहार”, “नशे की लत एक बीमारी है, इससे दूर रहना समझदारी है” जैसे नारों से शहर की पुरानी जीटी रोड से लेकर फजलगंज स्टेडियम तक माहौल जागरूकता से भर गया। प्रभात फेरी में जिला स्तरीय अधिकारी, मद्य निषेध विभाग के कर्मी और अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
फजलगंज स्टेडियम पहुंचने पर सभी बच्चों को शराब का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में जीविका दीदीयों ने पंचायतों व वार्डों में “महिलाओं की यही पुकार—नशामुक्त हो अपना बिहार” का संदेश देते हुए अभिभावकों को भी नशामुक्ति की शपथ दिलवाई। पंचायत विभाग के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाया।
कला जत्था द्वारा जिलेभर में पंचायत स्तर पर नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसमें नशीले पदार्थों, जहरीली शराब और ताड़ी से होने वाली मौतों के उदाहरणों तथा इनके दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
No Comments