Human Live Media

HomeStateBiharपरिवार आधारित देखभाल को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, चार जिलों के बाल संरक्षण कर्मियों ने लिया हिस्सा

परिवार आधारित देखभाल को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, चार जिलों के बाल संरक्षण कर्मियों ने लिया हिस्सा

रोहतास/सासाराम। मिरेकल फाउंडेशन इंडिया द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई, रोहतास के सहयोग से “हर बच्चे के लिए एक स्नेहपूर्ण परिवार—बिहार
IMG-20251128-WA0096

रोहतास/सासाराम। मिरेकल फाउंडेशन इंडिया द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई, रोहतास के सहयोग से “हर बच्चे के लिए एक स्नेहपूर्ण परिवार—बिहार में परिवार आधारित और वैकल्पिक देखभाल की दिशा में बदलाव” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन 27 एवं 28 नवंबर 2025 को सासाराम के होटल नटराज में किया गया। कार्यक्रम में रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिले के बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Table of Contents

     

    कार्यक्रम का शुभारंभ 27 नवंबर 2025 को वरीय उप समाहर्ता-सह-सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रोहतास सुश्री विनीता कुमारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को बच्चों के हितों की रक्षा के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने, प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का व्यावहारिक उपयोग करने तथा परिवार आधारित देखभाल की अवधारणा को सफल बनाने पर जोर दिया।

     

    इस कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य, रेलवे सुरक्षा बल, सासाराम के अधिकारी, बाल देखरेख संस्थानों (बाल गृह, बालिका गृह, ऑब्जर्वेशन होम), चाइल्ड हेल्पलाइन, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, तथा चारों जिलों की जिला बाल संरक्षण इकाइयों के कर्मी मौजूद रहे।

     

    दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में मिरेकल फाउंडेशन इंडिया के मास्टर ट्रेनर श्री दीपक कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील राम, जिला बाल संरक्षण इकाई कैमूर के बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, बाल कल्याण समिति रोहतास के अध्यक्ष श्री दीपक सिंह सहित विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, संशोधित 2022, वैकल्पिक देखभाल, परिवार सशक्तिकरण, पुनर्वास (Rehabilitation), गेटकीपिंग, इंडिविजुअल केयर प्लान, सोशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट तैयार करने आदि विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

     

    कार्यक्रम के दौरान डॉ. विनोद सरोज, डायरेक्टर एवं डीन, नारायण स्कूल ऑफ लॉ, जमुहार, रोहतास तथा श्री विक्रमादित्य पाल, बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई रोहतास भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल संरक्षण तंत्र को और अधिक मजबूत बनाना, परिवार आधारित देखभाल को बढ़ावा देना तथा बच्चों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए समन्वित प्रयासों को गति देना था।

    No Comments