Human Live Media

HomeStateBiharशादी में हर्ष फायरिंग से अधेड़ की मौत, अफरातफरी मची; तीन गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

शादी में हर्ष फायरिंग से अधेड़ की मौत, अफरातफरी मची; तीन गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

रोहतास। शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार की देर रात खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल
IMG-20251201-WA0014

रोहतास। शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार की देर रात खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 50 वर्षीय नंदन कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक बक्सर जिले के ईटाढ़ी थाना क्षेत्र के ईटाढ़ी गांव निवासी थे और लड़की के ममेरे भाई बताए जाते हैं। घटना के बाद समारोह में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Table of Contents

     

    कैसे हुई घटना

    प्राप्त जानकारी के अनुसार थनुआ गांव में हर्ष कुमार सिंह की बहन की शादी थी। बरात धौड़ाड़ थाना क्षेत्र के कंचनपुर से आई थी और पूरे गांव में जश्न का माहौल था। इसी दौरान कुछ युवकों ने कथित रूप से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। अचानक चली गोली पास खड़े नंदन कुमार सिंह को जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।

     

    एसपी मौके पर पहुंचे, जांच तेज

    घटना की सूचना मिलते ही एसपी रौशन कुमार, सासाराम वन के एसडीपीओ दिलीप कुमार और सदर डीएसपी वन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल बरामद किया है, जिससे फायरिंग किए जाने की आशंका है।

     

    पुलिस कर रही गहन जांच

    एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है। यह जांच की जा रही है कि फायरिंग किसके द्वारा की गई और हथियार लाइसेंसी था या अवैध। फोरेंसिक जांच के लिए हथियार भेजा जा रहा है।

     

    परिजनों में मातम, गांव में शोक

    नंदन कुमार सिंह की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशी मातम में बदल गई। गांव में भी इस घटना को लेकर शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

     

    पुलिस का कहना है कि हर्ष फायरिंग जैसे खतरनाक कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    No Comments