Human Live Media

HomeStateBiharAurangabadA.K.F. ग्रामीण चिकित्सक मंच की C.M.E. ट्रेनिंग अगली सूचना तक रद्द, 10-15 अप्रैल के बीच बैठक आयोजित

A.K.F. ग्रामीण चिकित्सक मंच की C.M.E. ट्रेनिंग अगली सूचना तक रद्द, 10-15 अप्रैल के बीच बैठक आयोजित

रोहतास | A.K.F. (ग्रामीण चिकित्सक मंच) के रोहतास, औरंगाबाद एवं कैमूर जिले के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है
IMG-20250312-WA0011

रोहतास | A.K.F. (ग्रामीण चिकित्सक मंच) के रोहतास, औरंगाबाद एवं कैमूर जिले के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाली C.M.E. (क्लिनिकल मेडिकेशन एजुकेशन) ट्रेनिंग को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेनिंग आर्ष मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम, रोजा रोड में आयोजित की जाती थी।

Table of Contents

    रद्द करने का कारण:

    संस्था के प्रदेश वरिष्ठ अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि कुछ सदस्यों की असंतुष्टि के चलते यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, “कुछ सदस्य व्यक्तिगत कारणों से संतुष्ट नहीं थे, तो कुछ इंश्योरेंस कार्ड से इलाज कराने के बाद असंतोष व्यक्त कर रहे थे। ऐसे में जब प्रयासों के बावजूद संतुष्टि नहीं मिल रही, तो इस कार्यक्रम को जारी रखना उचित नहीं है।

    संस्था के विकास पर होगा पुनर्विचार

    डॉ. आलोक कुमार तिवारी ने आगे कहा कि इस ट्रेनिंग का आयोजन सदस्यों के लाभ और उनके कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा था। लेकिन यदि सभी सदस्य एकमत होकर सलाह दें कि यह प्रशिक्षण जारी रहना चाहिए और इससे संस्था तथा चिकित्सकों का विकास संभव हो, तो इस पर पुनर्विचार किया जाएगा।

    10-15 अप्रैल के बीच होगी महत्वपूर्ण बैठक

    संस्था के रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिले के सभी पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि 10 से 15 अप्रैल के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, जहां आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

    डॉ. आलोक कुमार तिवारी

    प्रदेश वरिष्ठ अध्यक्ष

    A.K.F. ग्रामीण चिकित्सक मंच

    No Comments