Last updated: November 20th, 2025 at 04:49 am

*प्रेम में आहत प्रेमी ने आग लगा कर दी जान*
*फिल्मी अंदाज में प्रेमी ने दिया घटना का अंजाम*
*पहले शरीर पर छीड़का पेट्रोल और फिर लाइटर से लगा ली आग*
डेहरी। प्यार अंधा होता है, किसी फिल्म का यह डायलॉग शहर के न्यू एरिया में चरितार्थ होते दिखा। प्रेम में अपनी नाकामी से आहत प्रेमी ने प्रेमिका के दरवाजे पर ही खुद को आग लगा कर मार डाला। नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया वार्ड संख्या 16 में एक युवक द्वारा फिल्मी अंदाज में की गई घटना से सभी भौंचक हैं। हालांकि युवक के परिजनों का आरोप है, कि लड़की के घर वालों ने उनके इकलौते पुत्र को मारपीट के बाद जलाकर मार दिया है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। नगर एएसपी अतुलेश झा व नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दल-बल के साथ पहुंचे।
No Comments