Human Live Media

HomeStateBiharरोहतास में दिल दहला देने वाली घटना: युवक ने पत्नी व पिता की गोली मारकर ली जान, फिर खुद को भी मारी गोली

रोहतास में दिल दहला देने वाली घटना: युवक ने पत्नी व पिता की गोली मारकर ली जान, फिर खुद को भी मारी गोली

रोहतास/बिक्रमगंज। रोहतास जिले के भानस थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरा गांव में सोमवार की देर रात हुए तिहरे हत्या कांड से
images

रोहतास/बिक्रमगंज।

Table of Contents

    रोहतास जिले के भानस थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरा गांव में सोमवार की देर रात हुए तिहरे हत्या कांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिवारिक विवाद के बीच एक युवक ने अपनी पत्नी और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना में तीनों की मौत हो गई।

     

    मृतकों की पहचान अमित सिंह, उसकी पत्नी नीतू देवी और पिता शालिग्राम सिंह के रूप में हुई है।

     

    रात 12:30 बजे गोलीबारी से मचा कोहराम

     

    एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली।

    उन्होंने बताया— “बीती रात करीब 12:30 बजे अमित सिंह ने पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मार दी। घर में अफरा-तफरी मचने पर परिजन कमरे में छिप गए। इसके बाद अमित आंगन में पहुंचा, जहां उसके पिता शालिग्राम सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान उसने पिता को भी गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली।”

     

    तीनों घटनास्थल पर ही मौत

     

    तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और जांच शुरू कर दी।

     

    मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा आरोपी

     

    अमित सिंह के बड़े भाई राजेश सिंह ने पुलिस को बताया कि अमित पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसकी स्थिति को देखते हुए परिवार परेशान था।

     

    एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, जांच जारी

     

    पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।

    एएसपी ने कहा कि घटनाक्रम की हर कोण से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तथ्य और स्पष्ट होंगे।

     

    डिहरा गांव की यह दर्दनाक घटना पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर गई है। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच में जुटी है।

    No Comments