Last updated: November 20th, 2025 at 04:38 am

रोहतास: रोहतास जिले दिनारा थाना क्षेत्र के कुंड गांव से पूरब चौसा नहर पुल पर रविवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दिनारा थाना निवासी कलेक्टर यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुधीर यादव बताया जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल से तीन गोली का खोंखा तथा एक जीओ का सिम बरामद किया है। साथ ही मृतक की बाइक भी जब्त कर ली गई है, जिसे घटनास्थल के थोड़ा आगे खड़ा पाया गया।
बताया जाता है कि सुधीर यादव रात में खाना खाने के बाद घर से निकला था। जहां कुंड गांव से पूरब चौसा नहर पुल पर पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसके छाती, पेट तथा बगल में तीन गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा सुबह में टहलने के दौरान देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। एएसपी के मुताबिक, विशेष टीम गठित कर हत्या से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच किया जा रहा। पुलिस मृतक के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक किसी प्रकार के विवाद, लड़ाई-झगड़े या रंजिश का मामला सामने नहीं आया है। जिसके कारण हत्या का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
No Comments