Last updated: November 27th, 2025 at 11:27 am

दिनारा / रोहतास: रोहतास जिले के चर्चित दिनारा हत्या कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। 17 नवंबर को हसरी डिहरा पुल के पास सुधीर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद एसडीपीओ विक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस ने 19 नवंबर को नामजद आरोपी लखन कुमार और 25 नवंबर को मुख्य आरोपी देवदास उर्फ नागा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि कुछ महीने पहले अभिषेक पांडे उर्फ अमि का एक युवती संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उसने शक के आधार पर रौशन कुमार और नागा की पिटाई कर दी थी तथा उनका नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इस अपमान का बदला लेने के लिए रौशन और नागा ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुधीर की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी नागा के बयान पर पुलिस ने दिनारा थाना कांड संख्या 528/25 के तहत अभिषेक पांडे और उसके साथियों पर बीएनएस, एससी/एसटी एक्ट और आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। अभिषेक और उसका भाई रिन्दु पांडे पहले से ही न्यायिक अभिरक्षा में हैं, जिन्हें अब इस मामले में पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ कई पुराने मामले भी दर्ज हैं। वहीं, हत्या की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
No Comments