Last updated: November 29th, 2025 at 09:33 am

सासाराम/ रोहतास। आर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन – लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले चिकित्सकों के सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन आगामी 30 नवंबर को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सासाराम स्थित सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित होगा, जिसमें जिले के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति रहने की संभावना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देशभर में अपने प्रेरणादायी अभियानों के लिए विख्यात माननीय आईपीएस विकास वैभव शामिल होंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहतास जिले के उप विकास आयुक्त (DDC) विजय कुमार पांडे मौजूद रहेंगे। वहीं जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय भी समारोह में अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।
आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए आर्श हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. आलोक कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह एवं डॉ. शोभा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने, ग्रामीण चिकित्सकों को सही मार्गदर्शन प्रदान करने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ग्रामीण चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा सामाजिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सहयोग देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी पहल, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार और जीवनशैली सुधार जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।
संस्था का मानना है कि यह आयोजन न केवल चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में प्रेरक साबित होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक स्वास्थ्य चेतना स्थापित कर भविष्य के लिए एक मजबूत आधार भी तैयार करेगा। फाउंडेशन के सदस्यों ने विश्वास जताया कि इस कार्यक्रम से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊर्जा और नया आयाम प्राप्त होगा।
No Comments