Last updated: July 26th, 2025 at 05:25 pm

कोचस (रोहतास)। नगर के विकास कार्यों में तेजी, जनसरोकार से जुड़े मुद्दों के समाधान और योजनाओं को पारदर्शी रूप देने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष शबनम परवीन के निजी आवास पर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण चर्चा आयोजित हुई। इसमें नगर पंचायत के सभी 16 वार्ड पार्षद शामिल हुए। इस दौरान किसी भी अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं रही।
चर्चा के दौरान पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की प्रमुख समस्याएं साझा कीं—जैसे नाली-गली निर्माण में बाधा, जल निकासी की समस्या, स्ट्रीट लाइट की कमी, टूटी सड़कों की स्थिति और होल्डिंग टैक्स से जुड़ी दिक्कतें। इन सभी विषयों को प्राथमिकता देते हुए नगर अध्यक्ष ने पारदर्शी कार्य प्रणाली अपनाने का भरोसा दिलाया।
कोचस छावनी परिसर में शुक्रवार को आमसभा का आयोजन
नगर के समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए यह निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को कोचस छावनी परिसर में आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें नगरवासियों और क्षेत्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आमसभा में इंदिरा आवास, अधूरे निर्माण कार्य, होल्डिंग टैक्स और अन्य प्रस्तावों को जनता के समक्ष रखा जाएगा।
जनता की राय और सुझाव के आधार पर ही इन प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा, ताकि विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जनहित दोनों कायम रह सके।
नगर अध्यक्ष ने दी स्पष्टता की गारंटी
नगर पंचायत अध्यक्ष शबनम परवीन ने कहा, “हमारा प्रयास है कि कोचस नगर को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जाए। जनता को हर योजना में भागीदार बनाना हमारा उद्देश्य है। आमसभा के माध्यम से हम जनता की राय लेकर निर्णय लेंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा, जिसमें नगर की एकता, स्वच्छता और विकास को केंद्र में रखा जाएगा।
No Comments