Last updated: November 27th, 2025 at 11:42 am

सासाराम (रोहतास) : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में विगत 15 से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित सिरिब्रेक्सिया 2025 इंटर मेडिकल कॉलेज फेस्ट के दौरान एन एम सी एच, जमुहार के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। फेस्ट के फुटबॉल टूर्नामेंट में कॉलेज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी कॉलेज ने पदक तालिका में अपना स्थान दर्ज कराया।
फुटबॉल टूर्नामेंट में एन एम सी एच जमुहार,सासाराम की टीम को जो खिताबी जीत मिली उस लीग
टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल टूर्नामेंट में नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार,सासाराम ने लीग राउंड से लेकर फाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया।
पहले मैच में एम्स देवघर के साथ 0-0 की बराबरी के बाद टीम ने वापसी करते हुए लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज को 1-0 से हराया, जिसमें निर्णायक गोल साकेत ने किया।
क्वार्टर फाइनल में टीम ने रोमांचक मुकाबले में एम्स देवघर को 3-2 से हराया। इस जीत में हिमाद्री, डॉ. आदर्श और हर्षवर्धन के गोल निर्णायक रहे। इसके बाद सेमीफाइनल में एन एम सी एच सासाराम ने भी आई टी पटना को 1-0 से पराजित किया, जिसमें एकमात्र गोल विक्रम ने दागा।
फाइनल मुकाबले में टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आर डी जे एम, मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर को 2-0 से शिकस्त दी। डॉ. लोकेश और विक्रम के गोलों ने टीम को खिताबी जीत दिलाई।
इसी फेस्ट के अंतर्गत 17–18 नवंबर 2025 को आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हर्ष वर्धन हिंदुआर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर संस्थान का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की 24 टीमों ने हिस्सा लिया।
कॉलेज के कोच डॉ. रजनीश कुमार और स्पोर्ट्स डायरेक्टर राजीव रंजन के कुशल मार्गदर्शन में टीम ने यह उपलब्धियां हासिल कीं। उनके नेतृत्व और प्रशिक्षण के कारण खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट का उदाहरण प्रस्तुत किया।
No Comments