Last updated: November 29th, 2025 at 09:42 am

रोहतास : सासाराम में एंडेवर कंप्यूटर सेंटर और उड़ान एजुकेशन ने जिले के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए वर्ष 2026 से निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। संस्था के अनुसार “रोहतास के कोहिनूर 4.0” के तहत टॉप 50 अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिन्हें एक वर्ष तक आधुनिक कंप्यूटर शिक्षण निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
संस्थान द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक परीक्षा में गणित, विज्ञान और रीजनिंग से 10-10 प्रश्न, जबकि सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। चयन परीक्षा 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी। परिणाम 4 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा।
पंजीयन फॉर्म एंडेवर कंप्यूटर सेंटर, रोहतास अल्ट्रासाउंड के ऊपर रौजा रोड तथा ओवरब्रिज के पश्चिम, मालकिन मोहल्ला, गोरक्षणी स्थित केंद्र से प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस पहल का उद्देश्य जिले के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़कर उन्हें डिजिटल युग में मजबूत आधार प्रदान करना है।
No Comments