Human Live Media

HomeStateBiharनशामुक्त समाज के संकल्प से गूंजा पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल, छात्रों व शिक्षकों ने लिया सामूहिक शपथ

नशामुक्त समाज के संकल्प से गूंजा पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल, छात्रों व शिक्षकों ने लिया सामूहिक शपथ

कोचस रोहतास। नशा मुक्ति एवं नशा उन्मूलन को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कोचस
IMG-20251118-WA0012

कोचस रोहतास। नशा मुक्ति एवं नशा उन्मूलन को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कोचस नगर पंचायत क्षेत्र के बक्सर रोड स्थित पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल, कोचस में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मियों ने एकजुट होकर नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित गीत भी प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम के प्रभाव को और अधिक मजबूत किया।

Table of Contents

     

    समारोह में मुख्य रूप से राकेश कुमार सिंह, रमेश तिवारी, ज्ञानेंद्र पांडे, राजू पांडे, सुशील कुमार सिंह, उमाकांत सिंह, रामनारायण प्रसाद, सुरभि मैडम, विद्या भारती मैडम, संगीता मैडम, खुर्शीद आलम, रत्नेश पासवान, राकेश कुमार, सदानंद चौबे, नुरुल हुदा, अजीत कुमार सिंह, उमाकांत पटेल, राजीव खरवार सहित अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर नशा छोड़ने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

     

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीतिक विज्ञान के उच्च माध्यमिक शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नशा समाज और परिवार दोनों के लिए विनाशकारी है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को नशा से दूर रहने और दूसरों को इससे दूर रखने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने अभिभावकों और समुदाय के लोगों तक नशामुक्ति का संदेश पहुंचाएँगे, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।

     

    विद्यालय प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम में 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। बच्चों में जागरूकता का यह स्तर नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

    No Comments