Last updated: July 26th, 2025 at 05:29 pm

कोचस (रोहतास)। सरकार के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद को सशक्त बनाना था, ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस पहल हो सके।
मध्य विद्यालय परसथुआ, शेख बहुआँरा, दिघिटा, सेलास, कथराई, कोचस, कपसिया, हटना पटना, बरहुती, बलथरी, रेडिया, नौवा, सारोसेर सहित तमाम विद्यालयों में यह आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
गोष्ठी में नागरिक शिष्टाचार, बच्चों के भीतर करियर के नए अवसरों की जानकारी, अभिभावकों को व्यवसायिक कौशल से जोड़ने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही विद्यालयों में मिड-डे मील की गुणवत्ता, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति, गृहकार्य और व्यक्तिगत स्वच्छता का अवलोकन भी किया गया।
मध्य विद्यालय शेख बहुआँरा के प्रधानाध्यापक बीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तस्वीरें विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जा रही हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से बिनोद कुमार सिंह, शेषनाथ सिंह, ओपी गुप्ता, श्रीराम जलज, मनोज कुमार, निर्भय राय, कृष्णबिहारी सिंह, राकेश त्रिगुण, अजय सिंह, सुदामा साह और सुरेश कुमार उपस्थित थे। सभी ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों की बेहतरी में सक्रिय सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
No Comments