Last updated: November 27th, 2025 at 11:35 am

रोहतास। जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह द्वारा बुधवार को आम जनता से लोक साक्षात्कार किया गया। इस दौरान कुल सात नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन डीएम के समक्ष प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने सभी मामलों पर तत्परता से कार्रवाई का निर्देश दिया।
ग्राम–मलवार, थाना शिवसागर के निवासी आवेदक दिनेश कुमार सिंह ने अपनी रैयती जमीन से जुड़े विवाद के निराकरण की मांग की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे अविलंब निष्पादन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम को अग्रसारित किया।
मुंजी, थाना काराकाट की आवेदिका सुनिता पटेल द्वारा चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन दिया गया। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित कराने हेतु आवेदन को पुलिस अधीक्षक रोहतास के पास भेजने का निर्देश दिया।
दलेलगंज, थाना दरिगांव के आवेदक रामफल प्रसाद द्वारा एनएच-19 सड़क निर्माण में भू-अर्जन से जुड़ी भूमि विवाद संबंधी शिकायत प्रस्तुत की गई। डीएम ने मामले के त्वरित समाधान के लिए इसे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रोहतास को भेजते हुए जरूरी कार्रवाई का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोक साक्षात्कार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समयबद्ध समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अन्य प्राप्त आवेदनों को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए प्रभावी व आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
No Comments