Last updated: November 20th, 2025 at 04:31 am

रोहतास : रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड स्थित बदलाडीह गांव में मंगलवार को अशोक चक्र से सम्मानित भारतीय वायु सेना के शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की आठवीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर काराकाट विधायक अरुण सिंह, बिक्रमगंज एसडीएम प्रभात कुमार, काराकाट बीडीओ, सीओ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने शहीद ज्योति प्रकाश निराला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि रोहतास के इस वीर सपूत की शहादत पर न केवल बिहार, बल्कि पूरा देश गर्व महसूस करता है। उन्होंने कहा कि ऐसा पुत्र जन्म देने वाले माता-पिता को शत–शत नमन, जिनके संस्कारों ने देश को एक अद्वितीय वीर योद्धा दिया।
शहीद निराला की वीरता और बलिदान को याद करते हुए लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि उनकी शहादत सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
No Comments