Last updated: November 29th, 2025 at 09:45 am

सासाराम (रोहतास) : रोहतास जिलान्तर्गत पौधे के वृद्धि के लिए NPK के साथ-साथ कैल्सियम मैगनिसयम, सल्फर आयरन मैगनिसया, बौरीक, जींक, कॉपर मोलिविडिनम एवं क्लोरिन की नितान्त आवश्यक्ता है। अतः किसान भाईयों एवं बहनों से अनुरोध है कि मिट्टी कि उत्पादकता बनाये रखने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार सुक्ष्म पोषक तत्व भी डालना सुनिश्चित करना चाहिए। रबी-2025-26 हेतु उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ज्ञातव्य हो कि रोहतास जिला में लगातार युरिया उर्वरक की आपूर्ति विभिन्न उर्वरक कम्पनियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। रबी वर्ष 2025-26 में उर्वरकों की कुल आवश्यकता यूरिया 59000 एम०टी०, डी०ए०पी०- 11500, एम०ओ०पी० 2000, एन०पी०के० 15500, एस०एस०पी० 5000, जिसके विरूद्ध यूरिया 24993.215, डी०ए०पी० 8221.93, एम0ओ0पी0 233.2, एन०पी०के० 14787.78, एस०एस०पी० 1137042 प्राप्त हो गया है, तथा कुल वितरण यूरिया 14063.450, डी०ए०पी० 4569.625, एम०ओ०पी० 233.2, एन०पी०के० 7172.05, एस०एस०पी० 854.35 एवं दिनांक 28.11.2025 तक अवशेष – यूरिया 10929.765, डी०ए०पी० 3652.300, एम०ओ०पी० 880.095, एन०पी०के० 7615.725, एस०एस०पी० 10516.070 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है, जिसकी बिक्री
निर्धारित मूल्य पर खुदरा उर्वरक बिक्रेता द्वारा बिक्री की जा रही है। साथ ही मिट्टी की उत्पादकता बनाये रखने के लिए अन्य उत्पाद जैसे की सल्फर जाईम, नैनो यूरिया, जिंक एवं अन्य जरूरी सूक्ष्म पोषक तत्व भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि निदेशालय, बिहार सरकार, जिला पदाधिकारी, रोहतास एवं जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा विभिन्न जांच दलों के द्वारा ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन खुदरा एवं थोक उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापामारी की जा रही है।
जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास के निदेश के आलोक में जिले में सघन छापेमारी की जा रही है। अगर छापेमारी में किसी भी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अनियमितता पाई जाती है या कहीं से अधिक मूल्य पर अगर यूरिया उर्वरक की बिक्री की प्रमाणित / तथ्यगत शिकायत प्राप्त होती है तो उर्वरक जीरो टॉलरेंस निति तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिले में अभी तक कुल 45 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कि जा चुकी है। विभिन्न गठित दलों द्वारा रोहतास जिला अंतर्गत लगातार छापामारी की जा रही है।
उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास के मोबाईल नंबर 9031644282, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सासाराम मोबाईल नंबर 9031644371, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिक्रमगंज मोबाईल नंबर 9031644370, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डेहरी मोबाईल नंबर 9431644373, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सासाराम मोबाईल नंबर 9521174339, चेनारी- 7985564419, शिवसागर – 9709965317, डेहरी- 8809774529, नोखा – 9934602895, अकोढ़ीगोला- 9795635798, करगहर – 9889020998, तिलौथू – 9508361070, नौहट्टा – 8887844413, बिक्रमगंज- 9204621970, दावथ – 9852035049, कोचस – 6297133969, रोहतास- 9798868228, संझौली – 8271245092, राजपुर-9708947875, काराकाट – 9140909158, सूर्यपुरा- 9472612766 तथा जिला कृषि नियंत्रण कक्ष 9471458498 पर उर्वरक संबंधि कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि 10:30 AM से 5:00 PM तक दी जा सकती है। रोहतास जिला में यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
No Comments